अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ज़मुना कोतंमा क्षेत्र मे एचएमएस संघ मे सदस्यता लेने की लगी झडी

WhatsApp Group Join Now

ज़मुना कोतंमा क्षेत्र मे एचएमएस संघ मे सदस्यता लेने की लगी झडी

श्रीकांत शुक्ला के नेतृत्त्व और कार्यशैली से प्रभावित हैं क्षेत्रकेश्रमिक

ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे कोयला मजदूर सभा (एचएसएस)संघ मे लगातार क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा सदस्यता लेने का क्रम बना हुआ हैं आज दिनांक महाप्रबंधक कार्यालय मे पदस्थ श्रीमती गानेशिया बाई द्वारा महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय महामन्त्री विद्या के नेतृत्व और क्षेत्रीय कार्यालय ज़मुना मे क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला के द्वारा ग्रहण किया

श्रीकांत शुक्ला ने गनेशिया बाई को अश्वासन दिया कि संघ प्रत्येक सदस्य को घर के सदस्य जैसा मानकर उनके हर दुख सुख मे हमेशा पूर्ण सहयोग करता और उन्हे आँच तक नही आने देता हैं सदस्यता ग्रहण के समय उमेश मिश्रा, विद्या और क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment