पन्ना से कविता पांडे
1.पन्ना टाइगर रिजर्व में हथिनी अनंती ने दिया मादा बच्चे को जन्म।
2.नन्हे मेहमान के आने से टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल।
3.बच्चों सहित अब हाथियों का कुनबा बढ़कर हुआ 20
बाघों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में 14 वर्षीय हथिनी अनंती ने एक स्वस्थ मादा बच्चे को जन्म दिया है। यहाँ हाथियों के कुनबे में एक नये और नन्हे मेहमान के आ जाने से खुशी का माहौल है। बतादें कि हथिनी अनंती का यह पहला बच्चा है, इस नन्हे मेहमान के आ जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का कुनबा बढ़कर 20 हो गया है। हांथियों के इस कुनबे में दुनिया की सबसे उम्रदराज हथिनी वत्सला भी शामिल है, जो पन्ना टाइगर रिज़र्व के लिये किसी धरोहर से कम नहीं है।
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि हथनी अनंती ने हिनौता हाथी कैम्प में मादा बच्चे को जन्म दिया है। नवजात शिशु तथा हथनी दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। मौजूदा समय पन्ना टाइगर रिज़र्व में नन्हे मेहमानों सहित हांथियों के कुनबे में 5 नर व 15 मादा हांथी हैं। प्रसव के उपरांत हथिनी व बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण पन्ना टाइगर रिज़र्व के वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि मादा शिशु अपनी मां का दूध पीने के साथ-साथ अठखेलियां भी करने लगी है।