मनरेगा योजना से ग्राम मझगवां 61 में निर्मल नीर बन जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
उमरिया(अविरलगौतम)ग्रीष्म काल में जल स्तर गिर जाने से पेयजल संकट का सामना ग्रामीणों को करना पडता है जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मझगवां 61 में भी हैण्डपंप का जल स्तर गिर जाने से पेयजल की समस्यांझ होने लगी थी। ग्रामीणों ने अपनी समस्यां कलेक्ट धरणेन्द्र कुमार जैन के समक्ष रखी उन्होने ग्रामीणों से ही समस्यां के निराकरण का उपाय पूछा
ग्रामीणों के सुझाव पर कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह को सामुदायिक निर्मल नीर स्वीकृत करने के निर्देश दिए एक माह के भीतर ही तालाब के किनारे निर्मल नीर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया गर्मी मे भी निर्मल नीर मे 12 फुट पानी भरा हुआ है ग्रामीणों की समस्यां का निदान हो गया है कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने 13 जून को गांव पहुंचकर निर्मल नीर का निरीक्षण किया ग्रामीणों ने निरीक्षण के समय कलेक्टयर से मिलकर प्रदेश के मुख्य मंत्री डा. मोहन यादव विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह तथा जिला प्रशासन को त्व रित समस्यां के निदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया