फिर मिली एक और पत्रकार को गालियों के साथ धमकी
छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक और पत्रकार को मिली धमकी ,बता दें कि यह धमकी देने वाली एक महिला है जिसका नाम बसंती शर्मा,पति रामसुंदर शर्मा है, जो पत्रकार की पड़ोसी हैं ,इनके पति द्वारा पत्रकार की बाउंड्री के अंदर बिना परमीशन के अपने छत से बल्ली उतर दी ,जब मना किया गया तो पहले हटाने की बात कही फिर बाद में गाली गलौज पर अमादा हो गये ,बसंती शर्मा नामक महिला ने पत्रकार ओंकार सिंह राठौर के खिलाफ कैसे कैसे अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है ,जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि ऐसा कहना क्या उचित है , पत्रकारों से इतनी नफ़रत ,क्या कहती है महिला बंसती शर्मा सुनिए पत्रकार गली गली घूमते हैं,पत्रकार की मां बहन तक को नहीं छोड़ा गाली देने में यहां तक ,कह दिया कि पहले भी हमने कुछ किया था अब और उससे बड़ा करके दिखा दूंगी,तुम जानते नहीं हो ,मतलब क्या लगाया जाए कि आप यादि उच्च सामाज की महिला है तो कुछ भी बोलेगी यह अधिकार किसने दिया आपको ,समाज में द्वंद फैलाने ,का आधिकार आखिर कौन दे रहा है,एक तरफ सरकार और प्रशासन कानून व्यवस्था की चाक चौबंद की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों के हौसले अब भी बुलंद दिख रहे ।
कहती हैं बसंती शर्मा पत्रकार गली गली घूमते हैं
पत्रकार क्या उखाड़ लेंगे मेरा
सीधे तौर पर यादि देखा जाए तो यह कहना उचित होगा की कानून से अब डर नहीं लगता है अराजक तत्वों को, जबकि कानून बन चुका है की सीधे तौर पर पत्रकारों को गाली देने पर आईपीसी की धारा 154,294तथा 506 के मामले दर्ज कर जेल भेज दिया जाए