उमरिया(अविरल गौतम)जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व नगर पालिका परिषद पाली मुख्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाली नगर के ऐतिहासिक सगरा तालाब के हरिहर बाबा घाट में बैठकर जल संरक्षण गीत गाकर नागरिकों को जल संरक्षित के प्रति किया जागरूक
कलेक्टर ने पुनित कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए युवा टीम की सराहना की एवं आमजनों से सगरा तालाब एवं आस.पास के क्षेत्र को साफ रखने तथा गंदगी न करने की अपील की गई
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि ऐसे अभियानों के माध्यम से हम जल संरचनाओं को स्वच्छ कर परिवर्तन संरक्षण में अहम भागीदारी दे सकते हैं
यदि आज हम सब मिलकर पर्यावरण को बचाने की कोशिश नहीं करेंगें तोए भविष्य में हमारे लिए बहुत मुश्किलें आयेंगी पृथ्वी एक ही है और हम सब की हैए इसीलिए इसके संरक्षण का दायित्व हम सब का है जिसमें जल संरक्षण के साथ.साथ तालाब और उद्यान के आस पास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य किया गया इसके साथ ही लोगों को पेड़ लगानेए पर्यावरण संरक्षण व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश देने के लिए जागरूकता अभियान किया गया इस अभियान में मुख्य रूप से आने वाले पीढ़ी बच्चों को साथ में रखा गया साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिकए महिलाएंए युवाओं ने भी पूरी निष्ठापूर्वक श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारीए पर्यावरण मित्र खुशी सेन संजीवनी पटेल श्रद्धा बर्मन लव कुश बर्मन सत्यम सेन लकी यादव,नेहा सिंहए कुश बर्मन आरुष शिवहरे रुद्र प्रधान श्रीराम तिवारी एवं सभी उपस्थित रहे