अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

युवाओं ने काली मंदिर का करवाया जीर्णोधार राजनगर

WhatsApp Group Join Now

युवाओं ने काली मंदिर का करवाया जीर्णोधार
राजनगर


राजनगर की सबसे प्राचीन काली मंदिर जो पुराना मुहाड़ा के पास स्थित है जो काफी जर्जर हालत हो गई थी जहा कोई भी भक्तगण नहीं आ पाए रहे थे जिसको देखते हुए नगर के युवाओं ने इस मंदिर का सुंदरीकरण का बेड़ा उठाया और मकर संक्रांति के दिन से नगर के 20-25 युवाओं ने इस मंदिर को जीर्णोधार करने के लिए जुट गए और चैत्र नवरात्र आते ही इस मंदिर को युवाओं ने काफी मेहनत कर आज क्षेत्र के सबसे पुराने प्राचीन मंदिर को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस आते-आते तैयार कर दिया जहां नवरात्रि के प्रथम दिन से भजन कीर्तन के साथ इस मंदिर में इन युवाओं के द्वारा कन्या भोज महा भंडारा कराया गया

और लगातार इन युवाओं के द्वारा मंदिर के आसपास वाले क्षेत्र में सभी लोगों को लगातार सहयोग मिल रहा है और इस मंदिर में आज भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लग रही है क्योंकि इस मंदिर का पूरा रूपरेखा ही इन युवाओं ने बदल दिया है और सभी नगर वासियों ने इन युवाओं को काफी सराहा और धन्यवाद दिया इस मंदिर को जीर्णोधार करने में सुमन आनंद सिंह अभिषेक सिंह गोलू मनोज वैष्णो अनुज श्रीवास्तव नीतीश कुमार सिंह मनीष चौहान शुभम सिंह गोलू मनोज पनिका गौरव पांडे एलियन समीर चंदन गोस्वामी विनोद चार्ली छोटू आलोक कटरा रिंटू पिंटू हनुमान गौरव आदित्य केवट माखन एवं उसके सब उनके सहपाठियों ने अपना सहयोग दिया है

इस मंदिर का जीवन आधार करने वाले युवाओं ने नगर वासियों को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिए हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment