शराब पिलाने से छोटे भाई ने किया इनकार, बड़े भाई ने चाकू से गला रेतकर उतारा मौत के घाट
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बड़े भाई ने शराब को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई की चाकू से गला रेतकर हत्या (Brutally Murdered) कर दी. यह सनसनीखेज वारदात शहर के बीचोंबीच स्थित कलाकेंद्र ग्राउंड में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कलाकेंद्र ग्राउंड में दो भाइयों के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया. बड़े भाई शिव कुमार ने छोटे भाई से शराब पिलाने के लिए कहा, लेकिन जब छोटे भाई ने इनकार कर दिया, तो वह बुरी तरह भड़क गया. गुस्से में आकर शिव कुमार ने चाकू से गला रेतकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी.