बाइक समेत नाले में समाया युवक: लोगों ने रस्सी से खींचकर बचाई जान, मोटरसाइकिल को भी निकाला बाहर
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में मानसून की बारिश के कारण पाला बाजार के नाले में पानी ओवरफ्लो हो रहा था।
शनिवार दोपहर को एक बाइक सवार युवक नाले की छोटी पुलिया पार करते समय असंतुलित होकर बाइक समेत नाले में गिर गया। ग्राम अंजराड़ा के रहने वाले अनिल सस्ते घरेलू सामान खरीदने के लिए झंडा चौक से पाला बाजार जा रहे थे। पुलिया से टर्न लेते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। तेज बहाव में युवक और बाइक बहने लगे।
फिर क्या था, लोगों की नजर उस पर पड़ी और वार्ड पार्षद बाबूभाई धनगर और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने पहले युवक को बाहर निकाला। लेकिन बाइक पानी में बहकर काफी आगे निकल गई थी। कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से बाइक को भी बाहर निकाला।
हादसे में अनिल को छाती, पैर और हाथों में मामूली चोटें आईं। कांग्रेस नेता नितिन यादव ने बताया कि यह मार्ग शहर का स्टेट हाईवे है। यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने मांग की है कि नाले पर सेफ्टी रिंग और जालियां लगाई जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों