साइकिल से हज की यात्रा पर निकला युवक, रोजाना तय रहा 50 KM का सफर, 15 दिन में हैदराबाद से पहुंचा MP
मैहर. जिस किसी भी इंसान के अंदर अगर कुछ करने का दृढ़ निश्चय हो, तो वह हर बाधाओं को पार कर सकता है. दरअसल, 24 वर्षीय हाकिम हाफिज तालिब साइकिल से हज की यात्रा पर निकला है. आज सोमवार को वह हैदराबाद से मैहर पहुंचा. जहां उसका ग्रैंड वेलकम किया गया.
हाकिम हाफिज तालिब ने 1 मई को अपनी हज यात्रा शुरू की है. जो कि भारत के विभिन्न राज्यों से होते हुए आज मध्य प्रदेश के मैहर पहुंची. तालिब ने बताया यह यात्रा कई देशों से होते हुए मक्का मदीना में समाप्त होगी.
1 मई से यात्रा शुरू की गई है. जिसे पूरा करने लगभग एक वर्ष का समय लगेगा. वह प्रतिदिन 40 से 50 किमी साइकिल चलाकर मंजिल तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहा है