कार से टकराकर सड़क पर गिरा युवक, पीछे से आ रही गाड़ी ने 20 मीटर तक घसीटा
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accidents) हुआ है। जहां नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक एक कार से टकरा गया। टक्कर के बाद युवक सड़क पर ही गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे लगभग 20 मीटर तक घसीट दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की गर्दन ही कट गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ऑफिस से घर लौट रहा युवक जीजी फ्लाईओवर पर आगे चल रही एक कार से टकरा गया। जिससे वह नीचे गिर गया। इतने में पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे करीब 20 मीटर तक घसीट दिया। जिससे उसके सिर में लगा हेलमेट निकल गया। वहीं बंपर में फंसने और घसीटने के कारण युवक की गर्दन कट गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।