चीखती रही महिला, पीटता रहा दरिंदा: हैवान ने जानवरों की तरह की पिटाई, Video Viral
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन तमाम दावे करते हैं। लेकिन सिंगरौली से एक वीडियो सामने आया है जिसने बाद सभी दावों को खोखला साबित कर दिया है। जिले में एक महिला की बर्बरता से पिटाई की गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला बरगवां थाना क्षेत्र का है। वीडियो में एक युवक बुरी तरह से महिला को पीटते हुए देखा गया है। वह खुद को बचाने के लिए काफी देर तक चीखती और चिल्लाती रही। लेकिन हैवान को उस पर जरा भी तरस नहीं आया और उस पर अत्याचार करता रहा।