अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप

 

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवती न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं। दरअसल मामला टीकमगढ़ जिले का है, जहां एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई नहीं होने से अब पीड़ित ने SP से न्याय की गुहार लगाई है।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

पीड़िता ने बताया कि, उसकी दोस्ती अंशुल यादव नामक युवक से फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद प्यार हुआ दोनों के बीच महीनों तक प्रेम प्रसंग चला। लेकिन फिर युवक ने किसी और लड़की से शादी कर उसे धोखा दे दिया। जिससे पीड़िता ने अपनी शिकायत देहात थाने में की।

शिकायत के आधार पर मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता न बताया की शिकायत के बाद भी उसे व उसके परिवार को आए दिन धमकियां दी जा रही है। जिसके चलते पीड़िता ने एसपी ऑफिस में शिकायत कर न्याय की गुहाई लगाई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV