अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सीवर चैंबर में फंसा बस का पहिया: पीछे रोड पर लगा लंबा जाम

WhatsApp Group Join Now

सीवर चैंबर में फंसा बस का पहिया: पीछे रोड पर लगा लंबा जाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़क, पानी की पाइप लाइन की बदहाली की तस्वीरे सामने आ चुकी हैं,लेकिन अब बारिश के पहले सीवर चैंबर भी पूरी तरह से धराशाही नजर आ रहे हैं। घटना शहर के शिंदे की छावनी इलाके में कोर्णाक हॉस्पिटल के सामने की है। जहां से गुजर रही प्राइवेट स्टाफ बस सड़क के बीचों बीच मौजूद सीवर चैम्बर में फंस गई। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ गयी। बस चालक ने पहले अपने स्तर पर बस को बाहर निकालने की कोशिश की,लेकिन जब नाकाम रहा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस का ट्रैफिक अमला मौके पर पहुंचा और ट्रैफिक क्रेन से गाड़ी को खींचने की कोशिश की, फिर भी असफलता हाथ लगी। मौके से गुजर रहे ट्रैक्टर से भी कोशिश की गई। लेकिन बस फंसे होने के चलते बाहर नहीं निकल सकी। लिहाजा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बस चैंबर से बाहर नहीं निकल सकी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment