पत्रकार समाज की आवाज़, उनकी कलम से बनता है जनमत — कलेक्टर
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सम्मान समारोह में बोले कलेक्टर, कहा– सकारात्मक पत्रकारिता से होता है विकास का मार्ग प्रशस्त

अनूपपुर
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आज कलेक्टर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पत्रकारों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि “पत्रकार केवल खबर नहीं लिखता, बल्कि समाज की सोच और दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाता है
कलेक्टर ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी विश्वसनीयता तभी बनी रहती है जब खबरें निष्पक्ष, सत्य और जनहित में हों। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा रचनात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता का स्वागत करता है
सकारात्मक संवाद और रचनात्मक सुझावों से शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव है
कार्यक्रम में कलेक्टर ने पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और संगठन द्वारा सामाजिक एवं जनहित के मुद्दों पर की जा रही पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों तक सच्ची खबर पहुँचाने में स्थानीय पत्रकारों की भूमिका अहम है
कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों ने कलेक्टर का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया
मंच पर वरिष्ठ पत्रकारों सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार:
संतोष चौरसिया, गुलाब रजक मनीष साहू, धर्मेन्द्र यादव, दीपक गुप्ता, अमित गुप्ता, नवीन मिश्रा, बृजेश तिवारी, शैलेन्द्र जैन, अजय द्विवेदी, विनोद विश्वकर्मा, राकेश तिवारी, नरेश पटेल, पवन सिंगरौरे, अरुण द्विवेदी, जितेन्द्र गुप्ता, चन्द्रेश गुप्ता, विजय शर्मा, अनिल विश्वकर्मा, महेश पटेल, विवेक दुबे, अजय तिवारी, अर्पण दुबे, आर.के. विश्वकर्मा, संतोष दुबे, विजय मिश्रा, दीपक सिंह, शंकरलाल पटेल, मनोज ठाकुर, सुनील शर्मा, जितेन्द्र कोल, मनोज गुप्ता, अमरनाथ कोल, मोनू साहू, संजय शर्मा, मनीष तिवारी, प्रमोद साहू, विवेक गुप्ता, और अन्य पत्रकार साथी
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर को सम्मानित करते राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारी
—


















