सड़क क्रॉस कर रहा था युवक, काल बनकर आए वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को अपनी निगरानी लेकर मृतक युवक की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी हैं।
दरअसल ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शिंदे की छावनी चौराहे पर झुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को अपनी निगरानी में लेकर उसकी तलाशी तो युवक के पास कुछ नही मिला। इसलिए युवक की अभी पहचान नही हो पाई।