काउंसलिंग में नहीं था रिक्त पद, फिर कैसे हुई पोस्टिंग
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने उठाया गंभीर सवाल
जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग
एमसीबी। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में एक बार फिर बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है
पूर्व विधायक ने कहा की मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला बौरीडांड में काउंसलिंग के समय रिक्त पद सूची में नहीं दिखाया गया था लेकिन बाद में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उस पद को अचानक रिक्त दर्शाकर अर्णिमा जायसवाल शिक्षिका की युक्तियुक्तकरण के तहत पोस्टिंग कर दी गई। शेष समस्त महिला शिक्षिकाओं के साथ अन्याय करते हुए अन्य महिलाओं को डेढ़ सौ किलोमीटर तक पदस्थ किया गया और अर्णिमा जायसवाल को लोकल में पदस्थ किया गया है
गुलाब कमरों का कहना है की यह मामला केवल प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि एक सुनियोजित भ्रष्टाचार का हिस्सा प्रतीत होता है जिसमें शिक्षकों की भावनाओं और न्याय प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है
इनका कहना है
यह शिक्षकों के भविष्य और पारदर्शिता की बात है। यदि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य शिक्षकों के साथ भी अन्याय होगा
गुलाब कमरों, पूर्व विधायक।