ठगो ने सर्राफा व्यापारी को ठगा
कोतमा नगर में ठगबाजों के द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जहां पूर्व में रिचार्ज कराने बैंक पासवर्ड ओटीपी लकी ड्रा सहित अन्य प्रकार के झांसा देकर ठगी की जा चुकी है वहीं बुधवार को ठगी के नए शिकार सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी हो गए जिनमें दीप गोल्ड ज्वेलर्स में दो युवकों ने आकर 16 ग्राम नकली सोने की चेन देकर असली सोने की चेन लेकर चंपत हो गए दुकानदार को ठगी का एहसास कुछ देर बाद हुआ जब सोने को परखने पर ऊपर पालिश एवं अंदर पीतल रहा 1लाख 25 हजार रुपए के लगभग हुई ठगी के शिकार सर्राफा व्यापारी दीपक सोनी द्वारा मामले की शिकायत सराफा संघ सहित शासकीय हॉलमार्क एजेंसी BIS एवं संबंधित थाना प्रभारी को दी गई
घटना के बारे में व्यापारी दीपक सोनी ने बताया कि बुधवार की दोपहर दो लोगों के द्वारा आकर 16 ग्राम सोने की चेन जो की शादी में प्राप्त हुई कहकर दूसरी चैन बदलनी है दिखने में सोने जैसे एवं bis का हॉलमार्क भी दर्ज था नई चैन का 6500 फोन पे के माध्यम से दिया गया एवं राजेश गुप्ता नाम से बिल बनवाया गया ठगबाजों के शातिर होने का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लोग अपने वाहन को अन्यत्र जगह खड़ा कर पैदल ही दुकान आए और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद चले गए व्यापारी द्वारा सभी सर्राफा व्यापारी सहित नगर के व्यापारियों व अन्य सोशल मीडिया में उक्त घटना की फोटो भेज कर बदमाशों के पहचान की गई