अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

यातायात पुलिस द्वारा शहर में स्थित गति अवरोधकों ( ब्रेकर) में करवाई गई थर्मल व्हाइट मार्किंग

WhatsApp Group Join Now

यातायात पुलिस द्वारा शहर में स्थित गति अवरोधकों ( ब्रेकर) में करवाई गई थर्मल व्हाइट मार्किंग

ब्रेकर की स्पष्ट दृश्यता ना होने से घटित होते है एक्सीडेंट जिसे रोकने की दिशा मे प्रयास

अनूपपुर शहर में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर पूर्व में ब्रेकर बनवाए गए थे ,जिनकी मार्किंग खराब हो जाने के कारण रात्रि के समय ब्रेकर स्पष्ट रूप से दिखाई ना देने के कारण अक्सर एक्सीडेंट घटित हो रहे थे, जिन्हें रोकने के उद्देश्य ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी के सामने स्थित ब्रेकर, सामतपुर तिराहा के तीनों ओर स्थित ब्रेकर में सफेद थर्मल मार्किंग करवाई गई है, जिससे ब्रेकर से टकराकर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment