अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ब्लैक स्पॉट तुलरा चौराहा पर करणपठार थाना पुलिस द्वारा बनवाए गए अस्थाई ब्रेकर विगत तीन वर्षों में पांच एक्सीडेंट में पांच लोगों की हो चुकी है मृत्यु

ब्लैक स्पॉट तुलरा चौराहा पर करणपठार थाना पुलिस द्वारा बनवाए गए अस्थाई ब्रेकर
विगत तीन वर्षों में पांच एक्सीडेंट में पांच लोगों की हो चुकी है मृत्यु

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओ को रोकने स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देश पर बनवाए गए ब्रेकर 


नेशनल हाईवे 543 से डिंडोरी और बेनीबारी से आकर मिलने वाले मार्गो के कारण निर्मित तुलरा चौराहा जिस पर पिछले तीन वर्षों में पांच गंभीर एक्सीडेंट हुए,जिसमें पांच लोगों की मृत्यु एक्सीडेंट में हो चुकी है इसके अतिरिक्त प्रतिदिन वाहन टकराने की घटनाएं घटित होने से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी करणपठर को इस संबंध मानक स्तर के ब्रेकर बनवाए जाने हेतु निर्देशित किया । जिस थाना प्रभारी पी सी कोल द्वारा तुलरा चौराहा से मिलने वाले स्थित चारों रोड पर अस्थाई ब्रेकर बनवाए गए हैं

ब्रेकर में सफेद मार्किंग एवं रोड स्टड लगाने की कार्यवाही भी जल्द की जाएगी, ताकि रात्रि के समय ब्रेकर की स्पष्ट दृश्यता रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV