महाशिवरात्रि के दिन भव्य आयोजन को लेकर मंदिर समिति की बठक संपन्न
कोतमा आगामी दिनों में पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार को बस स्टैंड शंकर मंदिर में समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आस्था एवं उत्साह से मनाए जाने को लेकरचर्चा की गई
बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र वर्मा, हनुमान गर्ग, अजय सराफ ,फूलचंद अग्रवाल, अजय तोमर,अजय ताम्रकार, प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य लोग शामिल रहे।आयोजन को व्यवस्थित व भव्यता से मनाए जाने को लेकर अपने-अपने विचार दिए गए।बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा शाम बजे बस स्टैंड मंदिर परिसर से शिवजी की बारात गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी जो बस्ती होते हुए बाजार के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस बस स्टैंड मंदिर पहुंचेगी। बारात नगर भ्रमण के दौरान दिल्ली से बुलाए गए नंदी बैल में शिव_पार्वती जी की बारात आकर्षण का केंद्र रहेगी वहीं प्रमुख चौराहों में शिव तांडव एवं पुष्प वर्षा भी की जाएगी। मंदिर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो जाएंगे पपूरी मंदिर में फूलों की सजावट के साथ विशेष लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। महाशिवरात्रि में सुबह से अखंड पाठ चालू होगा जिसका समापन अगले दिन हवन,आरती व भंडारे के प्रसाद उपरांत किया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त नगर वासियों से शिवजी की बरात सहित सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की गई है।