डेढ़ साल पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ की टीम ने किया सकुशल दस्तयाब
घटना दिनांक 04/09/2023 को प्रार्थी सोनेलाल चन्द्रवंशी पिता स्व. गणेश प्रसाद चन्द्रवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी करौंदी थाना राजेन्द्रग्राम का रिपोर्ट लेख कराया कि प्रार्थी की लडकी सिलोचना देवी चन्द्रवंशी पिता सोनेलाल चन्द्रवंशी उम्र 17 वर्ष निवासी करौंदी थाना राजेन्द्रग्राम को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर कही भगा कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप० क्र0 297/23 धारा 363 ता.हि. का अपराध पंजीब्दध कर विवेचना कर अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई तो परिवर्तित नाम मोनिका को दिनांक 20/01/25 को दस्तयाब कर पीडिता के पिता प्रार्थी सोनेलाल चन्द्रवंशी को सुपर्द किया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी पुष्पराजगढ द्वारा की जा रही थी। उक्त अपृहता को उपस्थित कर दस्तयाब कराने मे एस.डी.ओ.पी. पुष्पराजगढ श्री नवीन तिवारी की टीम सउनि. दीपचन्द बर्मन प्र.आर. 57 अवधेश गोड प्र.आर. 141 मनोज सिंह, म. प्र. आर. 143 शिवकुमारी चालक, प्र.आर. अजय मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।