अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले में गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था को बनाया जाए सहज और सुगम-कलेक्टर

जिले में गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था को बनाया जाए सहज और सुगम-कलेक्टर

 

समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु पंजीयन 20 जनवरी से 31 मार्च तक

 

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन पंजीयन की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर दिए निर्देश

 

अनूपपुर 23 जनवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन पंजीयन की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 20 जनवरी से 31 मार्च तक नियत किया गया है। इस दौरान अधिकारी जिले के शत-प्रतिशत किसानों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। किसानों को पंजीयन केन्द्र में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।

 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र सिंह परिहार, उप संचालक कृषि श्री एन.डी. गुप्ता, सहकारिता विभाग की उपायुक्त श्रीमती सुनीता गोठवाल सहित संबंधित अमला उपस्थित थे।

 

बैठक में कलेक्टर ने जिले में पंजीयन केन्द्रों की संख्या बढ़ाने तथा नए पंजीयन केन्द्रों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समिति प्रबंधक पटवारी से गेहूं बोनी के रकबे की जानकारी प्राप्त कर ऐसे सभी किसानों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। गेहूं उपार्जन के दौरान कंट्रोल रूम भी बनवाना सुनिश्चित करें।

 

खरीफ उपार्जन के लंबित भुगतान जल्द से जल्द कराएं सुनिश्चित

 

बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय किए गए धान की राशि का, परिवहनकर्ता द्वारा भण्डारण केन्द्र में परिवहन किए गए धान में हुए व्यय की राशि का और समिति/एसएचजी द्वारा उपार्जन केन्द्र पर धान खरीदी में लेबर व्यय व अन्य व्यय की राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV