पिकनिक मनाने आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत
धार। जोगी भड़क वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा पैर फिसलने से करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि करीब 40 स्कूली विद्यार्थियों का ग्रुप वाटरफॉल देखने पहुंचा था। तभी सब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।
छात्रा को गिरता देख बाकी स्कूली छात्र घबरा गए और वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना धामनोद पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से छात्रा का शव बाहर निकाला गया। इधर ग्रुप के अन्य छात्र-छात्रा इस घटना के बाद डर गए।