कोयला मजदूर सभा के मजदूरों का संघर्ष पांचवें दिन भी जारी
कोयला मजदूर सभा का महाप्रबंधक कार्यालय के सामने चल रहे क्रमिक अनशन का पांचवां दिन भी सफलता पूर्वक चालू
कामगार साथियों जैसा आप सबको मालूम है कि कोयला मजदूर सभा एच एम एस लगभग 6माह से निरंतर कामगारों से संबंधित मुद्दों को लेकर संघर्ष करता आ रहा है और फिलहाल क्रमिक अनशन के रूप में संगठन का संघर्ष जारी है जिस तरह से क्षेत्र के कामगारों का समर्थन मिल रहा है उससे संगठन का हौसला बुलंद है और संगठन तब तक संघर्ष करता रहेगा जब तक संगठन की संपूर्ण बाते प्रबंधन द्वारा नहीं मन की जाती है
हमारा संगठन ही कामगारों का दुख सुख का साथी है और आगे भी इसी तरह कामगारों केलिए संघर्ष करता रहेगा
उपस्थित जन समूह द्वारा इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ आज अनशन के पांचवे की शुरुआत कराई की गई श्री कांत शुक्ला
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी कामगारों को चट्टानी एकता बनाए रखने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है