अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

किराना व्यापारी के घर चोरी की वारदात: नींद से जागी बुजुर्ग महिला तो गला दबाकर कराया चुप, 9 लाख कैश समेत सोने-चांदी के गहने ले उड़े बदमाश

किराना व्यापारी के घर चोरी की वारदात: नींद से जागी बुजुर्ग महिला तो गला दबाकर कराया चुप, 9 लाख कैश समेत सोने-चांदी के गहने ले उड़े बदमाश

 

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी के घर से चोरों ने 9 लाख नकदी समेत सोने चांदी के गहने पर हाथ साफ़ कर दिया। बदमाशों ने घटना को रविवार-सोमवार की देर रात 3 बजे अंजाम दिया। जब पीड़ित परिवार गहरी नींद में सो रहा था। बताया जा रहा है कि चोरी करने घुसे बदमाशों की आहत से घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की नींद खुली तो बदमाशों ने गला दबाकर उसे चुप करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक नगर के लोहार फलीया निवासी पीड़ित संजय भावसार ने बताया की बीती रात को करीब तीन बजे के लगभग घर के पीछे का दरवाजा बजने की आवाज आई। उनकी मां को लगा कि लड़का पढ़ाई करने उठा होगा। तभी वे बाथरूम करने के लिए दरवाजा खोला तो दो बदमाशों ने गला दबाकर उन्हें चिल्लाने नहीं दिया। इसके बाद बदमाश बीच के कमरे में रखी अलमारी के पास पहुंचे और मम्मी से चाबी लेकर अलमारी खोली और उसमें रखे नगद 9 लाख रुपये निकाल लिए। इसके अलावा सोने-चांदी के गहने भी लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV