लिफ्ट में फंसा बेटा तो पिता को आया हार्ट अटैक, चंद मिनट बाद तोड़ा दम
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8 साल का बच्चा बिजली गुल होने की वजह से लिफ्ट में फंस गया। सदमे में पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरा मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है।
मृतक रिषीराज भटनागर जाटखेड़ी की निरुपम रॉयल विला कॉलोनी में फ्लैट नंबर 307 में रहते थे। दरअसल, उनका 8 साल का बेटा आज एक मल्टी में खेलते हुए फंस गया था। इसकी जानकारी लगते ही पिता सदमे में आ गए और आनन-फानन में जनरेटर चालू कराने दौड़े।
गार्ड रूम की तरफ भागने के दौरान उनके सीने में तेज दर्ज हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़े। 3 मिनट बाद उनका बेटा लिफ्ट से बाहर आया लेकिन तब तक पिता की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोग उन्हें फौरन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।