हिस्ट्रीशीटर की हत्या की सुलझी गुत्थी: पैसे को लेकर सुलाई थी मौत की नींद, एक हत्यारा गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
शहडोल. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरतरा के जमुआ की है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश उसके ही दो सहयोगियों पिंटू बैगा और भास्कर बैगा ने रची थी. दोनों आरोपी घटना वाले दिन मनोज सिंह से पैसे मांगने गए थे, लेकिन मनोज ने उन्हें अपशब्द कहकर भगा दिया.
अपमान की आग में जल रहे दोनों ने उसी रात बदला लेने की ठानी और मौका पाकर घर में घुस गए. फिर रोटी बेलने वाले बेलन से वार किया. बाद में कैंची से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद दोनों कुछ कैश लेकर फरार हो गए.