सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ASP कार्यालय में पदस्थ था आरक्षक भानुप्रताप राजावत
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ एक सिपाही के फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई। सिपाही ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक आरक्षक भानु प्रताप राजावत एएसपी (ASP) कार्यालय में पदस्थ था।
सिपाही ने महाराजपुरा पुलिस लाइन के क्वार्टर में फांसी लगाई है। सिपाही के सुसाइड करने का कारण अज्ञात है। बताया जाता है कि सिपाही पत्नी और बच्चे के स्वास्थ्य के चलते तनाव में था। संभवतः उन्होंने इसी कारण से अपनी लीला समाप्त कर ली होगी। फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिपाही की आत्महत्या से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।