गांव में हो रही थी अवैध शराब की बिक्री रोकने पहुंचा सरपंच तो आरोपियों ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज
शहडोल(अविरल गौतम)जैतपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के सरपंच ने अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया तो आरोपियों ने मिलकर सरपंच की बुरी तरीके से पिटाई कर दी, जिससे सरपंच चोटिल हुआ है,मामले की शिकायत सरपंच ने पुलिस से की है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी
गांव के सरपंच को अवैध शराब की बिक्री रोकना महंगा पड़ गया, सरपंच कमलेश सिंह ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री करने की जानकारी उसे गांव के लोगों ने दी थी,जब सरपंच आरोपियों के पास पहुंचा और अवैध शराब की बिक्री करने से आरोपियों को मना करने लगा तभी दो आरोपियों ने सरपंच की बुरी तरीके से पिटाई कर दी, जिससे सरपंच को चोट पहुंची है।
थाने पहुंचे सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी बुद्ध एवं उसके साथी लोकनारायण के विरुद्ध गाली गलौज कर मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।