चरचा में हुई लूट का हुआ खुलासा
तलवार के दम पर आरोपी ने लुटे थे 10,000 रुपये
आरोपी ने बुजुर्ग पर हमला कर की थी लूट की घटना
कोरिया। जिले के चरचा थाना अंतर्गत बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर 10 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है साथ ही आरोपी युवक ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है
पुलिस अधीक्षक ने खुद लिया मामले में संज्ञान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना चरचा की टीम ने एक गंभीर लूटकांड का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 22 जनवरी 2025 को प्रार्थी किशन राम उम्र 59 वर्ष निवासी बस्ती थाना बैकुंठपुर के साथ घटित हुई थी।
प्रार्थी ने ग्रामीण बैंक चरचा से 1,00,000 रुपयों की नकदी निकाली थी जिसमें से 10,000 रुपये की राशि सीमेंट व्यापारी को भुगतान के लिये अलग रखा हुआ था। जब प्रार्थी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था तब चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास लोहा पुलिया पर आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने किया धारदार हथियार से हमला
आरोपी रितेश कुर्रे उम्र 25 वर्ष निवासी पश्चिमी नेपाल, चरचा ने धारदार लोहे की तलवार से प्रार्थी को रोककर हमला करने का प्रयास किया। हमले से बचने की कोशिश में प्रार्थी गिर पड़ा जिसके बाद आरोपी ने उनके शर्ट की जेब से 10,000 रुपये की राशि लूट ली और प्रार्थी को थप्पड़ मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना चरचा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। सघन विवेचना और सतर्कता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई रकम 10,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने की सराहना
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे ने पुलिस टीम की सराहना की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक सत्येंद्र तिवारी, आरक्षक प्रभु राम राजवाड़े और सैनिक सतीश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप इस घटना का शीघ्र समाधान संभव हो सका आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है