अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ई-केवाईसी हेतु शेष रहे खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी हितग्राही करवाएं ई-केवाईसी 

WhatsApp Group Join Now

ई-केवाईसी हेतु शेष रहे खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी हितग्राही करवाएं ई-केवाईसी

 

अनूपपुर 12 जून 2025/ शासन द्वारा माह जुलाई, अगस्त 2025 के राशन सामग्री का अग्रिम आवंटन एवं 3 माह (जून, जुलाई, अगस्त) का एक साथ उठाव कराने व हितग्राहियों को एकमुश्त वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर ने राशन के लिए पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को अवगत कराया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अतर्गत एकमुश्त राशन सामग्री एक बार में ही प्राप्त कर सकते है। इसके लिये उनके मोबाईल पर तीन बार मैसेज आयेगा व तीन माह के राशन प्राप्त किये जाने हेतु तीन बार पीओएस मशीन में अंगूठा लगाना होगा। उसके पश्चात् ही हितग्राहियों को तीन माह का एकमुश्त खाद्यान्न प्राप्त होगा। ईकेवाईसी हेतु शेष रहे उपभोक्ताओं से अपील है कि वो अपनी-अपनी पंचायत या वार्ड की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पीओएस मशीन के माध्यम से या ‘‘मेरा ई-केवाईसी एप’’ से ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। ई-केवाईसी नहीं होने के कारण जिन उपभोक्ताओं का राशन पीओएस मशीन में प्रदर्शित नहीं हो रहा है। वह शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर अपना ई-केवाईसी अपडेट कराकर तत्काल एकमुश्त राशन प्राप्त कर सकते है, ऐसे उपभोक्ता इस माह पोर्टबिलटी के माध्यम से राशन प्राप्त नहीं कर सकते।

 

जिन परिवारों के द्वारा सभी सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराया गया है, उन्हें अवगत कराया गया है कि इस माह से पोर्टबिलीटी के माध्यम से राशन प्राप्त नहीं हो पाएगा, ऐसे परिवारों को उसी दुकान से राशन प्राप्त होगा जो राशन दुकान उनकी पात्रता पर्ची में अकित है। जितने सदस्यों की ई-केवाईसी की गई है उतने ही सदस्य का राशन प्राप्त होगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment