अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले मे बढ़ा गेंहू का उपार्जन

WhatsApp Group Join Now

जिले मे बढ़ा गेंहू का उपार्जन

भुगतान व्यवस्थित, अब किसानो का मात्र 6.35 करोड़ रूपये शेष

रिपोटर हुकुम सिंह

उमरिया जिले मे बीते साल के खरीफ सीजन की अपेक्षा रबी मे फसल का उपार्जन बेहद व्यवस्थित रहा है अब तक खरीदी गई गेहूं उपज का अधिकांश भुगतान हो चुका है, जबकि शेष बची राशि किसानो के खाते मे नियमित रूप से अंतरित की जा रही है इसका सबसे बड़ा कारण विभाग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत तथा उपार्जन एजेन्सी बदल कर पुन: नान को खरीदी का जिम्मा सौंपा जाना बताया जा रहा है

खराब था रबी सीजन का अनुभव

उल्लेखनीय है कि साल 2024-25 के खरीफ सीजन मे शासन द्वारा केन्द्र की एक संस्था एनसीसीएफ को जिले मे धान उपार्जन का काम सौंपा गया था नई एजेन्सी के पास जिले मे खरीदी का अनुभव, संसाधन और स्टाफ की भारी कमी के कारण पूरे समय तक अफरा-तफरी मची रही इतना ही नहीं समय पर केन्द्रों से उठाव नहीं होने से उपार्जित धान बारिश मे भीगती रही जिससे भारी नुकसान भी हुआ किसी कदर उपार्जन खत्म होने के बाद महीनो तक किसानो को अपनी उपज के भुगतान का इंतजार करना पड़ा समझा जाता है कि धान उपार्जन के खराब अनुभव को देखते हुए इस बार रबी के उपार्जन का दायित्व नान को दिया, जिसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है

1158 क्विंटल अधिक खरीदी

आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया है कि इस बार जिले के सरकारी उपार्जन केन्द्रों मे पिछले साल के मुकाबले 1158 क्विंटल ज्यादा गेहूं खरीदा गया है साल 2024-25 मे शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर 16 हजार 900 एमटी गेहूं का उपार्जन किया गया था। जबकि इस वर्ष 4213 किसानो से 18058.9 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। इसी तरह उपार्जन के कुल भुगतान 46.93 करोड़ मे से 40.58 करोड़ राशि किसानो के खातों मे पहुंचा दी गई है। वहीं 6.35 करोड़ रूपये का भुगतान होना अभी बाकी है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment