प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से किया राशि का अंतरण
बिहार राज्य के भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने एवं सुनने जिले में की गई थी व्यवस्था
अनूपपुर 24 फरवरी 2025/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज भागलपुर, बिहार से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय किसान सम्मान समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि का हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।
इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप कुमार मोगरे, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पांडेय सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 88 हजार 291 हितग्राहियों को 17 करोड़ 65 लाख 82 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित की।