अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, केंद्र सरकार ने दी 11 नए पदों को मंजूरी, अधिसूचना जारी

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, केंद्र सरकार ने दी 11 नए पदों को मंजूरी, अधिसूचना जारी

रायपुर। केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राज्य के आईपीएस कैडर का पुनरीक्षण करते हुए नए पदों को मंजूरी दे दी है। भारत के राजपत्र (गजट) में अधिसूचना प्रकाशित होने के साथ अब छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या 153 हो गई है, जो कि 2017 में स्वीकृत 142 पदों से 11 अधिक है।

नए कैडर में आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए साइबर क्राइम और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए पद शामिल किए गए हैं। साथ ही, पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में गठित नए जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नए पद जोड़े गए हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment