झाड़ियो में लगी आग को बस्ती में पहुंचने के पहले ही पुलिस ने बुझवाया, लोगों ने थाना प्रभारी का किया धन्यवाद
शहडोल(अविरल गौतम)खैरहा पुलिस की सतर्कता से घरों में आग लगने से बच गई समय रहते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल वाहन को मौके पर बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। झाड़ी झांकारी से लगी आग बस्ती में पहुंचने वाली थी, समय रहते ही पुलिस ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार खैरहा थाना क्षेत्र के नगर में बीती रात्रि अचानक झाड़ियां में भीषण आग लग गई, आग लगती देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी लगते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकीन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। तभी थाना प्रभारी ने दमकल वाहन को मौके पर तत्काल बुलवाया और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि जहां पर आग लगी थी वहां से 50 मीटर की दूरी पर बस्ती है। आग को बस्ती के पहुंचने से पहले ही रोकने की हमारी पूरी कोशिश थी, सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी दमकल कर्मियों के भी मामले की खबर दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से यह आग को बुझाया जा सका है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है आग झाड़ियों में लगी थीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अगर समय पर नहीं पहुंचती और दमकल वाहन को मौके पर नहीं बुलाया गया होता तो यह आग विकराल रूप लेकर बस्ती में पहुंच जाती, जिससे काफी नुकसान हो सकता था, लेकिन थाना प्रभारी की शजकता से यह आग को बुझाया गया है। जिसको लेकर स्थानी लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
वही इस पूरे मामले में छीरहटी की जनपद सदस्य शिल्पी सौरभ पांडे ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को जल्द सम्मानित करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गंभीरता दिखाई और जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच कर आग को बस्ती में पहुंचने के पहले ही बुझा लिया गया। अगर आग समय पर नहीं बुझती तो बड़ा हादसा हो सकता था।