पूर्व सरपंच के बेटे की गुंडई! दिन दहाड़े फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस
डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में आज शनिवार को दिन दहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। बिलौआ में धर्मेंद्र कंसाना के क्रेशर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आरोपी पूर्व सरपंच का बेटा बताया जा रहा है। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर क्रेशर खदान संचालित होते हैं। किसी विवाद को लेकर पूर्व सरपंच का बेटा बदमाशों के साथ आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर थे। क्रेशर की बाउंड्री बॉल में गोलियां लगी हैं जिससे वहां निशान पड़ गए हैं।