बस में बैठी सवारी ने डायल 112 पर कॉल कर बस चालक द्वारा तेज गति एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाने की शिकायत
पुलिस ने मौके पर पंहुच कर बनाया 10000 का चलान
सीहोर। बस चालक क्षमता से अधिक सवारी भरकर ले जा रहा था, एक सवारी ने डायल 112 पर कॉल कर बताया गया की बस चालक तेज गति से एवं क्षमता से अधिक सवारी भरकर बस तेजी से चला रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली सीहोर से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस की सवारियों को दो अन्य बसों में शिफ्ट किया गया।
बस चालक का परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर बस चलाने पर ₹10000/- का चालान किया व चालक को समझाइस दी गई


















