बोलेरो पलटने से युवक की दर्दनाक मौत
त्यौहार के दिन गांव में पसरा मातम
कोतमा क्षेत्र में सड़क हादसे में कोई कमी नहीं आ रही है।बुधवार महाशिवरात्रि के दिन फिर एक बोलेरों पलटने से हुए सड़क हादसे के बाद चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन में सवार छोटे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को लामा टोला निवासी वेद प्रकाश पटेल 21 वर्ष पिता विनोद पटेल जो कि अपनी नई बोलेरो की पूजा कराने से पूर्व धोने की तैयारी कर रहा था और दूसरे टोला शैंपू के लिए घर से निकला था। वापस आने के दौरान मुरधवा टोला के पास अनियंत्रित गति होने से मोड में पलट गई। दुर्घटना होने के बाद आसपास के रह वासियों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया जहां पर वेदप्रकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार युवक के सर में गंभीर चोट सहित हड्डी टूटने व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट आई थी। दूसरे घायल 14 वर्षीय छोटे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व नई बोलेरो लाई गई थी जो कि आज शिवरात्रि होने के कारण पूजा होनी थी जिसको लेकर वेद प्रकाश अपने छोटे भाई के साथ शैंपू लेने गया और उक्त दर्दनाक हादसा हो गया विदित रहे की कोतमा थाना अंतर्गत हर तीन दिनों के अंतराल में गंभीर सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती हैं।