अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, आम जनमानस मे पानी को लेकर दिखा आक्रोश, जल जीवन मिशन हुई फ़ेल ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे हैं वार्ड वासी

WhatsApp Group Join Now

नगर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, आम जनमानस मे पानी को लेकर दिखा आक्रोश, जल जीवन मिशन हुई फ़ेल

ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा उठा रहे हैं वार्ड वासी

रिपोर्टर हुकुम सिंह

नगर नौरोजाबाद में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है नगर में जल जीवन मिशन के तहत सभी वार्डों में पानी देने की तैयारी विगत 11 वर्षों से चल रही है मगर आज दिनांक तक यह मिशन फेल होता हुआ नजर आ रहा है नगर के कई वार्डों में बड़ी-बड़ी टंकियां बना दी गई हैं कई वार्डों में पाइप लाइन बिछा दी गई है। तो कई वार्डों में कनेक्शन भी वितरण कर दिया गया है मगर खास बात तो यह है 11 वर्ष बीतने के बाद भी नगर के लोगों को पानी तो नहीं मिला मगर पानी की आस जरूर मिल रही है साल बदल गया कैलेंडर बादलगया कई ठेकेदार भी बदल गए मगर नगर वीडियों को पानी नहीं मिला वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत जीस ठेकेदार को यह कार्य दिया गया था और 2024 में इस कार्य को पूरा करने का टारगेट दिया गया था टारगेट से 10 महीने बीत चुके हैं मगर अभी तक टेस्टिंग का कार्य नहीं किया गया वही इस जल जीवन मिशन को लेकर नगर वासियों में आक्रोश नजर आया
जब इस मामले को लेकर हमने नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी किशन सिंह ठाकुर जी से बात की तो उन्होंने कार्य एजेंसी से मामले के संबंध में जानकारी ली तो कार्य एजेंसी के द्वारा उन्हें इस अप्रैल माह के अंतिम तारीख को टेस्टिंग कर टंकियों में पानी पहुंचाने की बात कही गई है अब देखना यह होगा की यह जल जीवन मिशन और कितने साल तक इसी तरह कछुए की चाल में चलता रहेगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment