ज़मुना कोतमा मे दुर्घटना का क्रम जारी,फिर चोटिल हुआ एक कर्मी
श्रमिक नेता श्रीकांत शुक्ला ने करवाया अपोलो हॉस्पिटल रेफर
ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे प्रबंधन की लापरवाही से एक दुर्घटना नारायण खान मे आज 25 मार्च.2025 को फिर हुआ दो दिन पूर्व 23 मार्च 2025 को एक आदिवासी महिला कर्मी की मौत हो चुका है नारायण भूमिगत खान मे सुबह पाली मे कार्यरत श्रमिक टिंबर मिस्त्री गवाहर 26 लेवल 49 राइज क्रास मे लगभग 11.30 बजे ड्रेसिंग कार्य कर रहा था तभी एक पत्थर टूटा कर गवाहर के उपर गिरा किंतु गवाहार के ने भागने का पूरा प्रयास किया गया
फिर भी भागते समय उसका पैर पत्थर के बड़े टुकडे के चपेट मे आ गया ज़िससे गवाहार के पैर मे गंभीर चोट आया जैसे ही कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय आध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला को इस दुर्घटना की जानकारी एक श्रमिक साथी से हुआ तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुच उनका पूरा उपचार करवाया और आगे के समुचित उपचार के लिये आपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर करवाया
श्रीकांत शुक्ला द्वारा किये गये इस मदद की क्षेत्र के सभी श्रमिक साथियों ने प्रशंसा किया और कहा कि इस क्षेत्र मे एक ही नेता हैं जो हमेशा श्रमिकों के हित के कार्य मे मदद करने को तैयार रहते है और असंभव कार्य को भी संभव कर देते हैं