अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धार की होटल में महू की युवती के साथ हुए रेप ओर ब्लैकमेलिंग के मामले में आया नया मोड़ पीड़िता ने वीडियो जारी कर सभी आरोपों को नकारा

धार की होटल में महू की युवती के साथ हुए रेप ओर ब्लैकमेलिंग के मामले में आया नया मोड़ पीड़िता ने वीडियो जारी कर सभी आरोपों को नकारा

[ शैलेन्द्र जोशी। ]

धार शहर की एक होटल में लॉ की पढ़ाई कर रही महू की एक युवती से धार के ही लॉ स्टूडेंट तुषार खोड़े द्वारा रेप और आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की जानकारी सामने आई थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है पीड़िता ने सोश्यल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर ऐसी किसी घटना से इंकार किया है।

04 साल पुराना है मामला इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती-

बताया जा रहा है कि युवती महू की रहने वाली है ओर लॉ की पढ़ाई कर रही हैं एवं इंस्टग्राम पर उसकी तुषार खोड़े निवासी हैप्पी विला से 2020 में दोस्ती हुई थी।
तुषार भी एक कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।
कोविड के दौरान तुषार कार लेकर महू आया था इसके बाद आरोपी व युवती धार पहुंचे।
आरोप लगाया गया कि 23 मई 2021 को तुषार युवती को धार के टीबीएस शोरूम स्थित्त होटल उत्सव इन में ले गया यहां पर युवती से शादी का झांसा देकर रेप किया था ओर अश्लील वीडियो भी बनाए इसके बाद कई मर्तबा युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए।
युवती के गर्भवती होने पर गर्भपात करवाने ओर शादी का बोलने पर गालियां देने और युवती के अश्लील वीडियो भेजने का आरोप युवती ने लगाया था।

इंदौर के आजाद नगर थाने पहुँची थी युवती धार भेजा गया केस-

तुषार खोड़े पर रेप और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाने के लिए युवती इंदौर के आजाद नगर थाने पहुँची जहाँ उसने घटना की जानकारी दी हालांकि रेप धार में होने के आरोप लगाए गए थे जिसके चलते आगामी कार्यवाही अब धार पुलिस द्वारा की जाएगी पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है फिलहाल तुषार खोड़े की तलाश की जा रही है।

*मामले में आया नया मोड़ सभी आरोपों से मुकरी युवती-*

पूरे मामले में अब नया मोड़ आया है युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने इन सभी आरोपों से इंकार किया है ओर एक वीडियो जारी कर इस मामले को ओर न बढ़ाने की बात कही है।
वीडियो में युवती कह रही है कि तुषार खोड़े के खिलाफ सोश्यल मीडिया और न्यूज़ में फैलाई जा रही है जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है में आज ही मजिस्ट्रेट के सामने अपने कथन भी देकर आई हूं।
तुषार खोड़े को बदनाम करने के लिए यह सब किया गया है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।
मेरा सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस बात को ओर न फैलाया जाए न्यूज़ पर भरोसा नहीं किया जाए ये किसी की साजिश है जो हमे बदनाम करने के लिए की जा रही है।
तुषार एक अच्छे परिवार का लड़का है तुषार मेरे साथ क्या किसी भी लड़की के साथ ऐसा नहीं कर सकता है में खुद आपके सामने आकर यह सब बातें बता रही हूं तुषार खोड़े ने मेरे साथ कुछ नहीं किया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV