डॉक्टर की लापरवाही जच्चा-बच्चा के लिए बनी काल, अस्पताल सील, जिम्मेदारों को जान जाने का ही इंतजार था?
कुशीनगर. डॉक्टर की लापरवाही की वजह से महिला और एक नवजात शिशु की जान जाने की घटना सामने आई है. दोनों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. साथ ही अस्पताल को सील करने की कार्रवाई भी की गई है.
बता दें कि पूरा मामला खड्डा कस्बे के खड्डा-नेबुआ मार्ग स्थित विभ्रांत अस्पताल का है. जहां हनुमानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर जंगल गांव के रहने वाली एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के जरिए उसने बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने परिजनों को सफल ऑपरेशन और जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने की जानकारी जा
ऑपरेशन के कुछ देर बाद स्टाफ के लोग बहाना बनाते नजर आए. इस दौरान परिजनों से अस्पताल के स्टाफ ने खून का इंतजाम और पैसा भी मांगा.