गुमशुदा नाबालिग बालिका को 24 घण्टे में कोतमा से दस्तयाब कर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा परिजनो को किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जिले के समस्त थाना प्रभारियो को लापता नाबालिग बालिका एवं बालकों की दस्तयाबी का अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के भीतर कोतमा से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
11 मई 2025 को थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवासी ग्रामीण द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से अचानक बिना बताये चली गई है
टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संतोष वर्मा अब्दुल कलीम जानकी बैगा के ने सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मोबाईल नम्बरो के काल डिटेल के आधार पर पतासाजी करते 24 घण्टे के भीतर लापता 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को कोतमा से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। नाबालिक बालिका के द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को बताया है कि वह मां की डांट से नाराज होकर चली गई थी माता पिता के द्वारा कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया है