कत्ल के लिए बदमाशों ने खरीदी थी SUV कार, इसी गाड़ी में भागे थे पचमढ़ी
जबलपुर। Jabalpur 4 Murder Case: पाटन ब्लॉक के टीमरी गांव में जघन्य हत्याकांड मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने SUV कार खरीदी थी। इसी कार में हथियार लेकर सभी आरोपी पहुंचे थे। हत्या करने के बाद इसी से सभी पचमढ़ी भाग गए थे।
7 आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने सभी आरोपियों के निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों से हथियार बरामद कर लिए हैं। सभी 7 आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।
कत्ल से पहले की थी रेकी
पनागर के टीमरी गांव में जुआ खेलने से रोकना जघन्य हत्याकांड की वजह थी। बदमाशों ने पहले परिवार के लोगों की रेकी की। कौन, कहां, किटने बजे जाता है इसकी रेकी की। इसके बाद सुबह सभी को मौत के घाट उतार दिया। जबलपुर में 4 युवकों की हत्या करने वाले आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा किया है।