अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

संकुल मनेंद्रगढ़ की मध्याह्न भोजन सहायिका रही अव्वल

WhatsApp Group Join Now

संकुल मनेंद्रगढ़ की मध्याह्न भोजन सहायिका रही अव्वल

एमसीबी। राज्य शासन के निर्देश अनुसार आज दिनांक 19.3.25 को जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी. एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा जिला एम.सी. बी. के मुख्य अतिथि एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल मनेंद्रगढ़ के अध्यक्षता में एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय, बी आर सी सी सुंदर केवर्थ एवं प्राचार्य मनेंद्रगढ़ Twd एवं शिक्षा विभाग के विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में विकास खंड स्तरीय मध्याह्न भोजन सहायिका का कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 से 12 संकुलों के मध्याह्न भोजन सहायिका ने बढ़ चढ़ कर सहभागी बनते हुए एक से एक पकवान बनाए जिसका सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने तारीफ किया।
आज की प्रतियोगिता में प्रथम संकुल केंद्र मनेंद्रगढ़ Twd की सहायिका रही, द्वितीय स्थान संकुल चनवारीडांड एवं खोंगापानी रहे, तृतीय स्थान संकुल बरकेला, कोथारी एवं मनेंद्रगढ़ संयुक्त रूप से रहे। आज के कार्यक्रम में समस्त संकुल समन्वयकक्षगणेश यादव, विवेक सिन्हा, अमूल्य चंद्र झा, कमरुद्दीन, मनीष, कंचन, अश्विनी, राजेश बैगा एवं अन्य सभी समन्वयक, विकास खंड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी गण एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला एमसीबी के कर्मचारी एवं आस पास संस्था के सभी संस्था प्रमुख एवं शिक्षक उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment