अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिना सर्वे 33 केवी के गाड़े जा रहे खंबे सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत फलदार पौधे काटने की वजह से गांव में है आक्रोश

WhatsApp Group Join Now

बिना सर्वे 33 केवी के गाड़े जा रहे खंबे सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

फलदार पौधे काटने की वजह से गांव में है आक्रोश

अनूपपुर। जिले के अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी के सरपंच राधा सिंह ने अनूपपुर कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ व विद्युत विभाग अनूपपुर को लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिना सर्वे कराये विद्युत विभाग के द्वारा रोड के किनारे – किनारे 33 केवी के खंबे गाड़े जा रहे हैं। इन खभों की वजह से कई ग्रामीणों के घर के ऊपर 33 केवी तार जाने का डर बना हुआ है तथा गड़े हुए खंभे के सामने आने वाले फलदार आम के बगीचो के हरे भरे पेड़ को ठेकेदार के द्वारा काटा जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पत्र में सरपंच ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि 33 केवी लाइट बिछाने के लिए आज तक किसी प्रकार का कोई सर्वे नहीं हुआ है ना ही ग्राम पंचायत से किसी प्रकार का उक्त विभाग के द्वारा एनोसी भी नही लिया गया है। इसलिए सर्वे के उपरांत ही कार्य को आगे किया जाए जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इनका कहना है

जो भी कार्य किया जा रहे हैं जनता के हित में किया जा रहे हैं।
एपी मौर्य
जिला कार्यपालन अभियंता अनूपपुर

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment