अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही रेत के भीतर छुपा था कोयला — 1 ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

WhatsApp Group Join Now

खनिज व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही

रेत के भीतर छुपा था कोयला — 1 ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

कलेक्टर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में अवैध कोयला परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम चिताझोर (चिरमिरी क्षेत्र) में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है

खनिज अधिकारी दयानंद तिग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक महिंद्रा 275 DI SP Plus ट्रैक्टर (लाल रंग, चेचिस नंबर: MBNTFAEBBRNBO3402) को रेत से भरे होने के शक में रोका गया। वाहन रुकते ही चालक मौके से फरार हो गया। जब ट्रॉली की गहन जांच की गई, तो रेत के नीचे भारी मात्रा में अवैध खनिज कोयला छिपा हुआ पाया गया।

मौके पर ही वाहन को जब्त कर थाना पोड़ी लाकर सुरक्षित रखवाया गया है। यह घटना न केवल अवैध परिवहन के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है, बल्कि विभागीय सतर्कता का भी प्रमाण है।

बता दें कि खनिज और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें इन दिनों जिलेभर में अवैध कोयले के कारोबार पर पैनी नजर रखे हुए हैं। जहां भी शिकायत मिलती है, वहां तत्काल दबिश और कार्यवाही की जा रही है

हाल ही में की गई ताबड़तोड़ छापेमारियों में लगभग 20 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। आरोपियों पर “खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957” तथा “छत्तीसगढ़ खनिज (खनन, परिवहन एवं भंडारण) नियम 2009” के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा BNS की सुसंगत धाराओं में भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment