घायल कुंभ यात्री को एयर लिफ्ट से पहुंचाया जाएगा हैदराबाद, CM डॉ मोहन और राज्यमंत्री ने की मदद
सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में प्रयागराज कुंभ (Prayag Kumbh Mela 2025) से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क दुर्घटना (Road Accident) का शिकार हो गई। ट्रक और कार की टक्कर में हैदराबाद निवासी (Hyderabad Resident) डॉक्टर कीर्ति पामो को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी है। ऐसे में सीएम डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) और राज्यमंत्री (Minister of State) ने उनकी सहायत की है।
दरअसल, हैदराबाद निवासी डॉक्टर कीर्ति पामो का इलाज सतना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर ने उन्हें बाहर इलाज कराने की सलाह दी है।
जिसके चलते पीड़ित परिवार ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से मदद मांगी। मामले की सूचना लगते ही राज्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को रामपुर बघेलान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलवाया।
जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिना किसी देरी किए तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद अब डॉ. कीर्ति पामो को एयरलिफ्ट कर उनके घर हैदराबाद भेजा जा रहा है। जहां उनका सही से इलाज हो सकेगा।