अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जान जोक में डालकर बस यात्रियों की जान बचाने वाले प्रधान आरक्षक हुआ सम्मानित

WhatsApp Group Join Now

जान जोक में डालकर बस यात्रियों की जान बचाने वाले प्रधान आरक्षक हुआ सम्मानित

ग्वालियर। 29 अक्टूबर।

दिनांक 25 अक्टूबर की रात ईसागढ़ में बमनावर के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई थी, जिसमें 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस में सफर कर रहे थाना कदवाया जिला अशोकनगर के प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए बस में बढ़ती आग को समय रहते भांप लिया। उन्होंने बस क्लीनर लक्ष्मीनारायण केवट के साथ मिलकर बस के कांच तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और अंत तक यह सुनिश्चित किया कि बस में कोई यात्री शेष न रहे। उनकी त्वरित कार्यवाही से सभी यात्रियों की जान बच गई, हालांकि आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

 

प्रधान आरक्षक अरविंद रघुवंशी और बस क्लीनर लक्ष्मीनारायण केवट की इस बहादुरी को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक अमित सांघी (भा.पु.से.) ने दोनों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 10-10 हजार रुपये के नकद इनाम से सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे साहसी कर्मचारी समाज और पुलिस विभाग दोनों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

 

भरत रावत,

संवाददाता, डबरा

29 अक्टूबर 2025

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment