निकाली भव्य शोभा यात्रा जस्टिस पीपी गुप्ता का हुआ अभिनंदन
वैश्य महा सम्मेलन की दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न
वैश्य महासम्मेलन
रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्य समिति दो दिवसीय बैठक 22 एवं 23 मार्च मां नर्मदा उद्गम स्थल अनूपपुर जिला मुख्यालय में संपन्न हुई, दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व कुलदेवी माता महालक्ष्मी के पूजन एवं सामूहिक वश्य गौरव गान के साथ किया गया ।प्रथम सत्र में डिजिटल इंडिया के तर्ज पर प्रदेश में लाखों की संख्या में सदस्य बनने के विषय में विचार विमर्श कर नए सदस्यों को सुगमता से डिजिटल सदस्यता दिलाने का संकल्प लिया गया प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ को टैक्स जीएसटी आयकर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ संगठन को और गतिशील बनाने के विषय पर गहन मंत्रणा की गई इसी बीच कार्यक्रम में शामिल हुए जस्टिस पीपी गुप्ता का अभिनंदन किया गया साथ ही गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका अमलाई, सुनील चौरसिया अध्यक्ष नगर पालिका डूमर कछार का भी मंच से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। माता की मडिया में एकत्रित होकर माता की पूजा अर्चना कर सैकड़ो की संख्या में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा स्टेशन चौराहे से बाजार होते हुए निकल गई उमरिया जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि यह संगठन मध्य प्रदेश की प्रत्येक तहसील एवं लगभग 23000 ग्राम पंचायत तक पहुंच चुका है । संगठन में समाज के विभिन्न घटकों जैसे सोनी ,अग्रवाल ,जैन, गुप्ता, चौरसिया, जयसवाल, साहू, शिवहरे आदि के सकारात्मक सोच के व्यक्ति आपस में वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के बैनर तले निरंतर प्रदेश में रक्तदान पर्यावरण की सुरक्षा सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का सामूहिक आयोजन निरंतर अन्य सेवा कर पूरे प्रदेश में निरंतर गतिशील है महिला इकाई के द्वारा पगड़ी पहनकर स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण के द्वारा अभिनंदन किया गया इस बैठक में संगठन के सूत्रधार उमाशंकर गुप्ता ने आयोजन में पधारे जस्टिस पीपी गुप्ता का पूरे सदन की ओर से अभीनंदन किया इस प्रदेश का समिति की बैठक में उमरिया जिले से मुख्य रूप से कीर्ति कुमार सोनी ,प्रवीण गुप्ता ,श्रीमती भारती सोनी ,श्रीमती सोनम गुप्ता ,अक्षत सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।